[RTI] सूचना का अधिकार आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड 2023 RTI Application Form in Hindi

RTI Application Form pdf download online (आर टी आई (RTI) सूचना का अधिकार आवेदन फॉर्म PDF Download):- RTI का full Form होता है Right to Information Act या सूचना का अधिकार अधिनियम। सूचना का अधिकार अधिनियम को 2005 में लागू किया गया जिसके तहत देश कोई भी नागरिक सरकार के सभी व्यवस्थावों की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

यहाँ पर व्यवस्थावों से तात्पर्य है कि किसी भी सरकारी फाइल का निरीक्षण, लोक निर्माण कार्य की जानकारी, सरकार के तरफ से हुए भ्रष्टाचार का ब्यौरा, योजनावों के प्रस्तावित बजट, आवंटित धनराशि इत्यादि की जानकारी।

आज के इस आर्टिकल में यही साझा करेंगे की RTI Application Form PDF Download कर के कैसे सरकारी व्यवस्थावों की जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं? साथ ही यह भी साझा करेंगे कि सूचना कैसे मिलेगी और न मिलने पर क्या किया जाये?

अतः सुचना का अधिकार अधिनियम 2005 से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

हाइलाइट्स: आरटीआई आवेदन फॉर्म हेतु आवेदन कैसे करें

आर्टिकल आरटीआई आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड एवं अप्लाई
उद्देश्य सरकारी विभाग की जानकारी प्राप्त करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन
आधिकारिक पोर्टल rtionline.gov.in
RTI Application Form Downloadसूचना का अधिकार आवेदन फार्म

RTI – सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 क्या है?

Right to Information Act 2005:- यह कानून 2005 में लागू किया गया है जिसके तहत आम नागरिक का अधिकार दिया गया कि वो पंचायत से लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के दफ्तर तक के सभी सरकारी कार्यालयों की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

सूचना को प्राप्त करने के लिए नागरिकों को RTI Application Form के तहत आवेदन करना होगा। इसके बाद केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के हर कार्यालय में नियुक्त किये गए लोक सूचना अधिकारी को आपके द्वारा भरे गए RTI आवेदन फॉर्म का जवाब देना होता है।

आम नागरिक RTI कानून के तहत कौन सी सूचनावों को प्राप्त कर सकते हैं –

  • किसी भी सरकारी संस्था के फाइल या दस्तावेज का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोक निर्माण कार्य का विवरण प्राप्त कर सकते है जैसे कि निर्माण के लिए आवंटित धनराशि, प्रस्तावित बजट, किसके तहत कार्य प्रगति पर है।
  • भ्रष्टाचार का ब्यौरा
  • सरकारी विभाग में उपलब्ध सभी तत्संबंधित रिपोर्ट l

RTI – सूचना का अधिकार अधिनियम का फायदा/लाभ

सूचना का अधिकार अधिनियम कानून लागू होने पर आम नागरिक को निम्नलिखित लाभ मिलते है ।

  • आरटीआई नियम के तहत प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनता है जिसके तहत किसी भी सरकारी विभाग की जानकारी प्राप्त कर सकता है.
  • देश में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इससे हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है।
  • प्रत्येक विभाग का लोक सूचना अधिकारी 30 दिनों के अन्तराल में आपके द्वारा दिए गए RTI Application Form का जवाब देने के लिए बाध्य है।
  • आम नागरिक द्वारा भरे जाने टैक्स (TAX) का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है इसकी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • सरकारी कामों में पारदर्शिता आएगी।
  • राजनेतावों के संपत्ति का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RTI के अंतर्गत सूचना प्राप्त करने के नियम

सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना देश के आम नागरिको तक पहुँचाने के लिए कुछ नियम है जो कि इस प्रकार है ।

  • RTI सूचना अधिकार का फायदा केवल भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं ।
  • भारतीय नागरिक सरकारी सूचना को विडियो, ऑडियो, पत्र, डिस्क, टेप आदि के रूप में मांग सकती है।
  • सरकारी सूचना की जानकारी किसी भी आम आदमी को देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
  • हर सरकारी महकमे में एक या दो जन सूचना आधिकारी का होना जरूरी है जो कि आम नागरिक द्वारा पूछे गए सूचनावों का जानकारी मुहैया करा सके।
  • जितने समय तक सूचना को सरकारी विभाग में रखे जाने का समय है उतने ही समय तक की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • RTI से इनफार्मेशन लेने के लिए 10 रूपये फीस राखी गयी है।यदि आम आदमी BPL कार्ड धारक है तो वह फ्री में RTI Application Form को भरकर सूचनाये प्राप्त कर सकता है।
  • RTI सूचना को आम नागरिक तक पहुँचाने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है।
  • आरटीआई के अधीन आने वाले सभी विभागों का सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

RTI के अंतर्गत कौन सी जानकारी नहीं ली जा सकती

  • कोई भी ऐसी जानकारी जो की देश की सुरक्षा से सम्बंधित हो उसकी सूचना नहीं प्राप्त की जा सकती है।
  • अन्य देशों के साथ भारत के साथ जो जुड़े मामले हैं वो भी जानकारी नहीं ले सकते हैं।
  • प्राइवेट या निजी संस्थानों की जानकारी भी RTI के तहत नहीं ले सकते हैं।

RTI Application Form PDF Download

rti-application-form-pdf-in-hindi

RTI Application Form Download in Hindi PDF

सूचना का अधिकार आवेदन फार्म इंग्लिश में

आरटीआई एप्लीकेशन आवेदन प्रक्रिया

RTI सूचना का अधिकार आवेदन प्रक्रिया:- किसी भी सरकारी विभाग की जानकारी (जो RTI के अंतर्गत आती हो) प्राप्त करने के लिए आम नागरिक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। सूचना का अधिकार आवेदन पत्र हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करे, इसकी दोनों प्रक्रिया नीचे बताई गयी है।

सूचना का अधिकार online आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन RTI सूचना का अधिकार का आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों का अनुपालन करना होगा।

चरण 1:- आवेदक को RTI Application Form online भरने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों की मदद से सूचना का अधिकार आवेदन फार्म को भर सकते है।

चरन 2:- इसके बाद आवेदक RTI Online के होम पेज पर “Click here for Submit Request” को चुनना होगा.

चरण 3:- इसके बाद सभी information को पढ़कर सबमिट पर क्लिक करना होगा। सबमिट करने के बाद आर टी आई आवेदन पत्र (फॉर्म) खुलकर आ आ जायेगा।

चरण 4:- अब आवेदक को RTI Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर देना होगा, इस प्रकार सूचना का अधिकार आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफलाइन सूचना का अधिकार RTI के लिए आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आवेदक को अपने तहसील जाकर RTI Application form को प्राप्त करना होगा। इसके अतिरिक्त आवेदक ऊपर दिए गए लिंक से सूचना का अधिकार आवेदन पत्र PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले RTI आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को सभी आवश्यक दस्तावेज को भी RTI फॉर्म के साथ जोड़ना होगा।
  • इसके बाद जिस भी विभाग से जानकारी चाहिए वहां फॉर्म को ले जाकर जमा करना होगा।

अंत में – सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 pdf

ऊपर के लेख में आर टी आई आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही RTI Form को डाउनलोड करने की लिंक को भी प्रदान किया है जहाँ से आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं। आर टी आई आवेदन का प्रारूप कैसा होता है इस दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

FAQ – RTI Form pdf download in hindi

1. RTI आवेदन फॉर्म की फीस कितनी है?

आम नागरिको के लिए RTI आवेदन फॉर्म की फीस 10 रूपये है। यदि आवेदक के पास BPL कार्ड है तो वह आवेदन मुफ्त में कर सकते हैं।

2. RTI आवेदन की स्थिति (स्टेटस) कैसे चेक करें ?

सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल (rtionline.gov.in) >> View Status पर क्लिक करना होगा >> रजिस्ट्रेशन नंबर भरें >> ईमेल आईडी को भरें >> सिक्यूरिटी कोड भरे >> सबमिट करे >> सूचना का अधिकार का स्टेटस देखें ऑनलाइन।

Leave a Comment