विवाहित महिलाओं के लिए जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म PDF | मायके का जाति प्रमाण पत्र PDF l Vivahit Mahila Jati Praman Patra

Caste Certificate for married woman:- विवाहित महिलावों का जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं? नवविवाहित महिलावों का जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन करते समय लोग अक्सर कोई न कोई गलती कर देते है जिसके वजह से महिला का जाति प्रमाण पत्र फॉर्म ख़ारिज कर दी जाती है। इसके अलावा जो भी आवेदक नवविवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें आवेदन फॉर्म को कैसे भरना है इसकी जानकारी नहीं है। साथ ही आवेदन फॉर्म के साथ किन आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना है इसकी भी अपूर्ण जानकारी होने से फॉर्म को अस्वीकृत कर दी जाती है।

दोस्तों, आज के इस पोस्ट के माध्यम से यही साझा करने वाले हैं कि विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये? साथ में यही भी साझा करेंगे कि मैरिड महिला जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ किन आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना है?

अतः मैं आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में Vivahit Mahila Jati Praman Patra के सन्दर्भ में दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढेंगे।

हाइलाइट्स : विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये

पोस्टविवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें?
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम द्वारा मैरिड महिला का जाति प्रमाण पत्र बनवाएं
लाभार्थीकेवल विवाहित या शादीशुदा महिलाएं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम

Vivahit Mahila Jati Praman Patra Form PDF

जाति प्रमाण पत्र विवाहित महिला का कैसे बनवाएं:- जैसा कि हम सभी जानते हैं कि caste certificate एक कानूनी दस्तावेज है जो कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनावों का लाभ लेने के लिए प्रयोग किया जाता है। जाति या उपजाति के आधार पर सरकारी सब्सिडी या आरक्षण का लाभ मिलता है।

महिलावों के हित में अगर बात करें तो किसी भी महिला का विवाह (दूसरी जाति या सामान विरादरी में) हो जाने पर सरकारी योजनावों के फायदा लेने से वंचित होने की संभावनाएं रहती हैं। ऐसी स्थिति में मैरिड या शादीशुदा महिला का जाति प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक हो जाता है। विवाहित महिला का कास्ट certificate ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमो से बनाया जा सकता है। किन्तु विवाहित महिला OBC/SC/ST जाति प्रमाण पत्र बनवाने की पूर्ण जानकारी न होने पर आवेदन करने में दिक्कत आती है।

अतः इस पोस्ट में दुसरे जाति से शादी करने की स्थिति में या एक राज्य से दुसरे राज्य में विवाहित महिला का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करते हैं इसकी प्रक्रिया को बताया गया है।

 नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड

विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Required Documents caste certificate for Married women:- किसी भी शादीशुदा महिला का एससी एसटी या ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ये जानना जरुरी है कि आवेदन फॉर्म के साथ किन आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ना होता है। यदि महिला का कास्ट सर्टिफिकेट online अप्लाई करते हैं तो आवश्यक डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर के अपलोड करना होगा। साथ ही अगर आवेदक ऑफलाइन Vivahit Mahila Jati Praman Patra हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आवश्यक कागजात को जोड़कर अपने तहसील में जमा करना होगा ।

Pre Matric Scholarship Form PDF

शादीशुदा या मैरिड महिला का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी कागजात/दस्तावेज:-

1. विवाहित महिला का आधार कार्ड2. महिला का पासपोर्ट साइज़ फोटो
3. महिला का स्थायी पता (मायके का पता)4. वर्तमान पता का डिटेल
5. महिला के मायके का राशन कार्ड की छायाप्रति6. स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र
7. विवाह प्रमाण पत्र8. महिला के माता-पिता का पुराना दस्तावेज

विवाहित महिला का कास्ट सर्टिफिकेट हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Caste Certificate online apply form married women:- जिन भी आवेदकों को किसी भी शादीशुदा महिला का OBC caste certificate बनवाने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

vivahit-mahila-jati-praman-patra-form
vivahit-mahila-jati-praman-patra-form
  • आवेदक को विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। उदाहरण के लिए यदि आप बिहार से ताल्लुक रखते हैं तो RTPS पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक का उस पोर्टल पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड का होना जरुरी है जिसे भरकर लॉग इन करना होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करने के बाद आवेदक को जाति प्रमाण पत्र फॉर्म के विकल्प को चुनना होगा।
  • जाति प्रमाण पत्र को चुनने के बाद आवेदक को महिला या स्त्री का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरना होगा। जैसे कि विवाहित महिला का स्थायी पता (मायके का पता), वर्तमान पता, आधार कार्ड, पहचान पत्र, विवाहित महिला के मायके का पहचान पत्र (माता-पिता का), फोटो, सर्विस पहचान पत्र इत्यादि।
  • इसके बाद जरुरी दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। जैसे कि महिला के मायके का राशन कार्ड का फॉर्म, मूल निवास प्रमाण पत्र, महिला के अन्य पहचान पत्र इत्यादि।
  • महिला ओबीसी जाति प्रमाण पत्र फॉर्म को भरने के बाद आवेदक को फॉर्म सबमिट कर देना होगा।

बिहार के नागरिक मैरिड महिला का जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाए इसके लिए इस विडियो को देख सकते हैं।

ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र विवाहित महिला का कैसे बनवाएं

विवाहित महिलाओं के लिए जाति प्रमाण पत्र PDF:- यदि जो भी आवेदक को ऑफलाइन माध्यम द्वारा विवाहित महिला का कास्ट सर्टिफिकेट फॉर्म हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों का पालन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले ओबीसी, SC ST जाति प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म को अपने तहसील से प्राप्त करना होगा। कुछ राज्यों के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा। जैसे महिला का नाम, पति का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, जाति, उपजाति, मोबाइल नंबर,स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र इत्यादि।
  • सभी डिटेल को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़ना होगा। ध्यान रहे जिन भी आवश्यक दस्तावेजों के फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ जोड़ना है वो साफ़ सुथरी हो।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को आवेदक को अपने तहसील या सरकारी कार्यालय में ले जाकर जमा करना होगा।
  • जमा करने के बाद जाति प्रमाण पत्र की सूचना अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

अंत में- महिला का जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म

विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र:- ऊपर के लेख में शादीशुदा या विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाए इसकी प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही Vivahit Mahila ka jati praman patra फॉर्म के साथ किन आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ना है इसकी भी पूरी लिस्ट दी हुई है। यदि किसी आवेदक को जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म से जुड़ी कोई जानकारी समझ में नहीं आया है वो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है।

FAQ- Caste Certificate for Married women

1. विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र कैसे बनता है?

किसी भी शादीशुदा या विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। साथ ही ऑफलाइन आवेदा करने के लिए आवेदक को आवेदन फॉर्म को प्राप्त क्र अपने क्षेत्र के तहसील में ले जाकर जमा करना होगा।

2. विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

महिला का आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र (स्थायी पता के लिए), वर्तमान पता का डिटेल, महिला के माता पिता का पहचान पत्र, स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, अन्य पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment