ऑनलाइन उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म 2022 UP Caste Certificate form apply

UP Caste Certificate Application Form PDF Download 2021:- यूपी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया गया है. अब राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जाति समूह के लोगों को UP Jati Praman Patra Form हेतु आवेदन करने के लिए तहसील या सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

अब आवेदक घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल की सहायता से Uttar Pradesh Caste Certificate Application Form के लिए online आवेदन कर सकता है।

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

Table of Contents

SubjectUttar Pradesh Jati Praman Patra Application Form PDF Download
State UP State
BeneficiarySC ST and OBC Caste
Purposeऑनलाइन व ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रक्रिया
Official website ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश
UP Caste certificate form download UP Jati Praman Patra Form PDF Download

दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले है कि यूपी जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? साथ में यह भी जानेंगे कि UP Jati Praman Patra Form के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा मापदंड क्या है?

इसके अतिरिक्त जो भी आवेदक उत्तर प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है उसकी प्रक्रिया को भी बताया गया है. अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

UP Caste Certificate Application form PDF Download 2021

Jati Praman Patra Form UP :- जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो कि राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाता है. राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को समाज में उत्थान हेतु जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाता है. इस Caste Certificate की मदद से लाभार्थी राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनावों का लाभ ले सकते हैं. साथ ही संस्थानों व विश्वविद्यालयों में दाखिला के समय आरक्षण का फायदा भी ले सकते हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार ने Jati Praman Patra Form के आवेदन हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों को जारी कर दिया है. ऑनलाइन माध्यम द्वारा यूपी के नागरिक SC ST तथा OBC Caste Certificate form के लिए आवेदन घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कर सकते है.

इसके अतिरिक्त ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर के अप्लाई कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

Required Douments for UP Jati Praman Patra Form:- यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ कुछ जरुरी दस्त्वेजों को जोड़ना आवश्यक होता है. अतः नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है.

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • आवेदन फॉर्म ( ऑफलाइन प्रक्रिया के दौरान )
  • स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र
  • पार्षद या ग्राम प्रधान या वार्डन द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक आवासीय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड की छायाप्रति

जाति प्रमाण पत्र से होने वाले लाभ

Benefits of caste certificate:- UP राज्य के SC ST तथा OBC जाति समुदाय के लोग जाति प्रमाण पत्र बनवाकर निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

  • सरकारी योजनावों का लाभ तथा आरक्षण प्राप्ति हेतु आवेदक UP Jati Praman Patra का उपयोग कर सकता है.
  • सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के दौरान आरक्षित सीटों का लाभ
  • संस्थानों, स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों में दाखिला लेते समय जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते हैं.
  • छात्रवृति का लाभ प्राप्त करने हेतु
  • SC ST तथा OBC जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सेवा भर्ती या सरकारी जॉब के लिए आयु में छूट
  • राज्य के अन्य प्रमाणपत्र जैसे कि राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि बनवाने में सहायक

UP जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश के नागरिक यूपी कास्ट सर्टिफिकेट हेतु आवेदन दो तरीकों से कर सकता है. पहला तरीका है कि वह UP Jati Praman Patra Avedan Form को ऑनलाइन माध्यम द्वारा भर का अप्लाई कर सकता है.

दूसरे तरीके में वह UP Caste Certificate Application Form PDF Download कर के ऑफलाइन आवेदन कर सकता है. दोनों ही तरीकों को क्रमशः नीचे बताया गया है.

1. Uttar Pradesh Jati Praman Form Online Apply 2021

उत्तर प्रदेश एससी, एसटी तथा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए सर्वप्रथम यूपी eDistrict Portal पर अपना अकाउंट बनाना होगा.

अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा उसके बाद लॉग इन कर के UP Caste Certificate Application Form के लिए Apply कर सकते हैं.

UP SC ST तथा OBC जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया

चरण 1:- सर्वप्रथम up eDistrict पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं.

आवेदक को उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा. अपना अकाउंट बनाने के लिए आवेदक को होम पर लिखे “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा.

चरण 2:- eDistrict पोर्टल पर लॉग इन करें.

अपना अकाउंट बनाने के बाद आवेदक को caste सर्टिफिकेट आवेदन हेतु लॉग इन करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र से समझ सकते हैं.

up-jati-praman-patra-avedan-form-pdf-download

लॉग इन करने के लिए आवेदक को अपना यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा.

चरण 3:- जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म आप्शन पर क्लिक करें.

लॉग इन करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा. इस नए पेज पर आवेदन हेतु अलग-अलग प्रमाण पत्र (जाति, आय, निवास, हैसियत, दिव्यांग) होंगे. आवेदक को जाति प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

up-jati-praman-patra-avedan-form

चरण 4:- जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म को भरें.

जाति प्रमाण पत्र विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा. आवेदक को नए पेज पर अपना क्षेत्र को चुनना होगा जैसे कि ग्रामीण क्षेत्र तथा नगरीय क्षेत्र.

up-jati-praman-patra-avedan-form1

Jati Praman Patra Avedan Form में आवेदक को अपना नाम, माता-पिता का नाम, आधार संख्या, जाति, उपजाति, ग्राम, तहसील, जिला आदि को भरना होगा.

चरण 5:- सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

Caste certificate आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आवेदक को सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. जरुरी दस्तावेजों (फोटो, राशन कार्ड, स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र, पार्षद/वार्डन/ग्राम प्रधान जाति प्रमाण पत्र) को स्कैन कर के अपलोड करना होगा.

चरण 6:- जाति प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें.

आवेदक को आवेदन फॉर्म भरने तथा दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट (दर्ज करें) पर क्लिक करना होगा. आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद आवेदक को अपना Jati Praman Patra Avedan Form का रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें. इस रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आवेदक जाति प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

2. उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म हेतु ऑफलाइन अप्लाई

यूपी जाति प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम SC ST या OBC कास्ट सर्टिफिकेट को प्राप्त करना होगा. आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपने तहसील या जनसेवा केंद्र से प्राप्त करना होगा. इसके अतिरिक्त यहाँ पर जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के PDF फाइल को उपलब्ध कराया गया झा से आप डाउनलोड कर सकते हैं.

UP Jati Praman Patra Application Form PDF Download – Click Here

UP Caste Certificate offline apply process

  1. सर्वप्रथम जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को अपने तहसील या जनसेवा केंद्र से प्राप्त कर ले. या ऊपर दिए गए लिंक से Jati praman patra आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है.
  2. आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरें. जैसे कि आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, जिला, तहसील, जाति, उपजाति, आवास पता इत्यादि.
  3. सभी डिटेल्स को भरने के बाद आवेदक सभी जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें.
  4. जाति प्रमाण पत्र यूपी आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने तहसील या जन सेवा केंद्र में जाकर जमा करना होगा.
  5. आपके आवेदन फॉर्म कार्यालय के कर्मचारी द्वारा चेक किया जायेगा. सभी चीज़े सही होने पर आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकृत दे दी जाएगी.
  6. आवेदन के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने जाति प्रमाण पत्र के आव्दन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म, स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र डाउनलोड करें.

  1. UP जाति प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड – क्लिक करें
  2. उत्तर प्रदेश स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र डाउनलोड – क्लिक करें
  3. SC ST जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड – क्लिक करें
  4. ओबीसी (OBC) Caste Certificate application form pdf download – क्लिक करें.

सारांश – Uttar Pradesh Jati Praman Patra Form PDF Download

SC/ST/OBC Caste Certificate application form :- ऊपर लेख में उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को बताया गया है. साथ यूपी कास्ट सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट को भी बताया गया है.

अगर किसी आवेदक को जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

FAQ- यूपी एससी, एसटी तथा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

1. उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है?

आवश्यक दस्तावेज – आवेदन फॉर्म, आधार कार्ड, स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, निवास पमन पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पहचान पत्र इत्यादि

2. UP जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करें?

सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. पोर्टल edistrict.up.gov.in >> आवेदन प्रपत्र >> विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें >> जाति प्रमाणपत्र पर क्लिक कर डाउनलोड करें.

3. यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

सर्वप्रथम UP इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाएँ >> आवेदन की स्थिति सेलेक्ट करें >> जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म भरें >> आवेदन की स्थिति देखें.

4. जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?

जाति प्रमाण पत्र की वैधता 1 साल तक होती है.

5. जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में जारी कर दी जाती है?

एससी, एसटी तथा ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट आवेदन करने के 15 से 20 दिन में जारी कर दिया जाता है.

Leave a Comment