दिल्ली जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड। Delhi Caste Certificate application form pdf

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र डाउनलोड 2022 Delhi Jati Praman Patra Form PDF Download:- दिल्ली के अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) नागरिकों अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों को चुन सकते हैं। दिल्ली का SC ST जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा आधिकारिक वेब पोर्टल जारी किया है। यदि किसी आवेदक को दिल्ली caste certificate को ऑनलाइन अप्लाई करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो ऑफलाइन माध्यम आवेदन भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन दिल्ली एससी एसटी जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें, इसके लिए पुरे प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है।

साथ ही ऑफलाइन माध्यम द्वारा दिल्ली जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड (Jati Praman Patra Application Form Delhi 2022) कर आवेदन करने की प्रक्रिया को भी साझा किया गया है।

इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेशमध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजयूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें

हाइलाइट्स: दिल्ली SC ST जाति प्रमाण पत्र फॉर्म PDF

Subject Delhi SC / ST Caste Certificate Application Form PDF Download
Department Revenue Department Delhi
उद्देश्य जाति प्रमाण पत्र दिल्ली एप्लीकेशन फॉर्म pdf डाउनलोड करें
लाभार्थी दिल्ली के निवासी
आधिकारिक वेब पोर्टल इ-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली
जाति प्रमाण पत्र फॉर्म दिल्ली अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र फॉर्म

Delhi SC/ST Caste Certificate Form PDF Download

SC/ST Caste Certificate Delhi Application Form PDF 2022:- जैसा कि हम जानते हैं कि जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनावों का लाभ लेने अथवा अन्य पहचान पत्र बनवाने में प्रयोग होता है।

अतः दिल्ली के निवासी Delhi Jati Praman Patra Online Application Form को भरकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एसडीएम/डीसी कार्यालय के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र को (ऑफलाइन माध्यम द्वारा) बनवा सकते हैं।

ध्यान रहे ऑनलाइन दिल्ली SC ST जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र (फॉर्म) भरने से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपने कंप्यूटर में सेव कर लें। यदि आप ऑनलाइन Delhi Jati Praman Patra Application Form PDF Download कर के आवेदन करना चाहते हैं तो जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों के छायाप्रति को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना होगा। अतः नीचे दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों के सूची दिया गया है।

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज / डाक्यूमेंट्स

Documents Required for SC/ST Certificate:- जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, उसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है।

आवेदक का आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र
स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र परिवार में किसी सदस्य का जाति प्रमाण पत्र
जन्म तिथि का प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस, पानी का बिल, बिजली का बिल
मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड, पासपोर्ट1951 से पहले का प्रमाण पत्र

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र फॉर्म हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Delhi jati praman patra form online apply:- ऑनलाइन कास्ट सर्टिफिकेट फॉर्म भरने से पूर्व दिल्ली इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यूजर आईडी एवं पासवर्ड जेनरेट करना होगा। उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।

इसके बाद ऑनलाइन दिल्ली जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करना होगा।

चरण 1:- दिल्ली के निवासियों को SC ST जाति प्रमाण पत्र फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए सर्वप्रथम दिल्ली इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (edistrict.delhigovt.nic.in) पर जाना होगा।

चरण 2:- इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें। लॉग इन करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

चरण 3:- लॉग इन करने के बाद आवेदक को नए पेज पर Apply for Services के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद जाति प्रमाण पत्र फॉर्म (Delhi) भरने हेतु एक नया पेज (Delhi Department of Revenue) खुलकर आ जायेगा।

चरण 4:- अब आवेदक को नए पेज पर कास्ट certificate आवेदन पत्र भरने के लिए Issuance of Caste certificate (SC/ST) के विकल्प को चुनना होगा। आप्शन चुनने के बाद Apply के विकल्प क्लिक करना होगा।

चरण 5:- Apply के ऑप्शन पर क्लिक करते ही Delhi Jati Praman Patra Application Form खुलकर आ जाएगी। अब आवेदक को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।

चरण 6:- फॉर्म भर जाने के बाद दिल्ली जाति प्रमाण प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। जैसे कि पहचान पत्र, स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।

ऊपर दिए गए प्रक्रियावों द्वारा दिल्ली का कोई भी नागरिक Delhi SC/ST Caste Certificate Application Form भर कर आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन दिल्ली एससी एसटी जाति प्रमाण पत्र फॉर्म हेतु आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन दिल्ली जाति प्रमाण पत्र आवेदन प्रपत्र हेतु अप्लाई करने के लिए आवेदक को अपने तहसील या CSC सेंटर से Delhi Jati Praman Patra Form को लेना होगा। इसके अलावा आवेदक नीचे दिए गए लिंक से भी Delhi SC/ST Certificate PDF Form Download कर सकते हैं।

Delhi-sc-st-jati-praman-patra-form-pdf-download

दिल्ली SC ST जाति प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफ़लाइन आवेदन की प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले दिल्ली निवासियों को अपने नजदीकी तहसील से सीएससी सेंटर से जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को प्राप्त करें।
  • इसके बाद दिल्ली SC ST जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी डिटेल को भरें। जैसे कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, जाति, मोबाइल नंबर, पिन कोड डिटेल इत्यादि।
  • सभी डिटेल डेल्ही कास्ट certificate में भर जाने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स के छायाप्रति को आवेदन फॉर्म के साथ जोडें।
  • इसके अपने दिल्ली जाति प्रमाण पत्र फॉर्म को अपने तहसील या तालुका में ले जाकर जमा कर दें।
  • Jati Praman patra form जमा करने के बाद पावती नंबर या एप्लीकेशन नंबर जरुर प्राप्त कर लें।

सारांश – दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

Jati Praman Patra Form Delhi:- ऊपर के पोस्ट में दिल्ली एससी एसटी जाति प्रमाण पत्र फॉर्म को ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने हेतु लिंक को भी उपलब्ध कराया है। यदि किसी भी आवेदक को jati praman patra delhi online apply या अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति जाति प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्म से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment