Rajasthan new income certificate form PDF download | Rajasthan Income Certificate Form PDF in Hindi | Rajasthan Income Certificate Form PDF 2021
Rajasthan Income Certificate Application Form PDF Download:- आय प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी मासिक आय या प्रति वर्ष होने वाले आय का ब्यौरा देता है. जिससे कि नागरिक Income Certificate की मदद से राज्य तथा केन्द्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनावों का लाभ, आरक्षण का लाभ, लोन, संस्थानों में दाखिला, इनकम टैक्स में छूट आदि का लाभ ले सके. Rajasthan Aay Praman Patra Form बनवाने के लिए आवेदक राज्य के Revenue Department (राजस्व विभाग) मे आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान के नागरिक अब बहुत ही आसानी से राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर आवेदन/अप्लाई कर सकते हैं. आवेदक को Income Certificate आवेदन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को जोड़कर कार्यालय या तहसील में जमा करना होता है.
दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करेंगे कि राजस्थान के निवासी राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के लिए अप्लाई कैसे करें? साथ में यही भी जानेंगे कि Aay Praman Patra Aavedan Form के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता तथा लाभ क्या क्या है? अतः लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
Rajasthan Income Certificate Application Form PDF Download 2022
Aay Praman Patra Rajasthan:- आय प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जिसको बनवाने कर आवेदक अपने नौकरी या बिजनेस से होने वाले आय के बारे में प्रमाण देता है. आय प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदक को अपने तहसील या सरकारी कार्यालयों से आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा. इसके अलावा डिजिटलीकरण प्रक्रिया आ जाने से नागरिक घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल के की मदद से Rajasthan Aay Praman Patra Form के ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है।
अगर किसी आवेदक को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को पोर्टल से download करने में दिक्कत हो रही है तो आवेदक अपने तहसील या राजस्व विभाग से Rajasthan Income Certificate Form प्राप्त कर के apply कर सकता है.
राजस्थान आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड (Highlights)
विषय | राजस्थान नया आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड |
विभाग | राजस्व विभाग राजस्थान |
लाभार्थी | राज्य के सभी निवासी |
उद्देश्य | आय प्रमाण पत्र के मदद से योजनावों का लाभ प्राप्त करना |
आधिकारिक पोर्टल | sso.rajasthan.gov.in |
आय प्रमाण पत्र फॉर्म इन हिंदी | Income certificate form Rajasthan pdf download |
Income Certificate Form pdf | नया आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म pdf download |
Benefits of Rajasthan Income Certificate Application Form
इनकम सर्टिफिकेट बनवाने का लाभ/फायदा:- आय प्रमाण पत्र बनवाने के बाद नागरिक निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- नागरिक राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनावों का लाभ ले सकता है.
- Rajasthan Aay Praman Patra Form का उपयोग नागरिक APL/BPL राशन कार्ड बनवाने के समय प्रयोग कर सकते हैं.
- बैंक द्वारा लोन प्राप्ति हेतु भी आवेदकों को अपना इनकम सर्टिफिकेट को दिखाना होता है.
- विश्वविद्यालयों, संस्थानों तथा स्कूलों में मिलने वाला छात्रवृति का फायदा विद्यार्थी गण प्राप्त कर सकते हैं.
- इनकम टैक्स में छूट प्राप्ति हेतु Aay Praman patra का उपयोग.
- अन्य जरुरी दस्तावेज को बनवाने में प्रयोग करना .
Rajasthan Income Certificate apply करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो भी आवेदक आय प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण करना चाहते है उनके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज होनी आवश्यक है.
- राजस्थान आवेदक का आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- राशन कार्ड
- आवेदक की सैलरी स्लिप
- आवेदक के बैंक खाता का डिटेल
- आवेदक का शपथ पत्र (कंपनी या संस्था के मुहर के साथ )
- निवास प्रमाण पत्र
- अन्य पहचान पत्र ( जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता कार्ड )
राजस्थान आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें?
Rajasthan Income Certificate apply:- राजस्थान Aay Praman Patra online avedan form को डाउनलोड कर के ही apply कर सकते है. इनकम सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण फॉर्म क आवेदक अपने राजस्व विभाग या तहसील से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

- आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड करें.
- Income Certificate Application form pdf Download Rajasthan.
- स्कालरशिप इनकम या आय सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड
नाम से आधार कार्ड कैसे निकालें
आय प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान के लिए आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1:- उम्मीदवार को सर्वप्रथम Aay Praman Patra Aavedan Form को अपने तहसील या राजस्व विभाग प्राप्त करना होगा. या फिर ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 2:- एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद आवेदक को फॉर्म में पछि गयी सभी डिटेल्स को भरना होगा. जैसे कि नाम, पता, जिला, तहसील, मोबाइल नंबर, आयकर दाता इत्यादि.
स्टेप 3:- Income certificate आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों के छायाप्रति को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जोड़ना होगा. जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय डिटेल्स शपथ पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो इत्यादि.
स्टेप 4:- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद अपने तहसील या राजस्व विभाग कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.
स्टेप 5:- कार्यालय में जमा करने के बाद आपके आवेदन फॉर्म व दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा. सभी डिटेल्स सही होने पर आपके फॉर्म को स्वीकृत दे दी जाएगी.
इस प्रकार कोई भी आवेदक ऑफलाइन माध्यम द्वारा Rajasthan Aay praman patra form के लिए apply कर सकता है.
निष्कर्ष – Income Certificate Rajasthan PDF Form in Hindi
आय प्रमाण पत्र फॉर्म pdf download:- ऊपर के लेख में Aay Praman patra form pdf download कर अप्लाई करने की प्रक्रिया को बताया गया है. साथ ही scholarship इनकम सर्टिफिकेट, सामान्य नया आय प्रमाण पत्र फॉर्म को डाउनलोड करने की लिंक को भी दिया गया है. डाउनलोड करने के बाद Income certificate format को सबसे ध्यान से पढ़कर ही भरें.
अगर किसी भी आवेदक को आय प्रमाण पत्र आवेदन हेतु किसी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है. साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दें.
राजस्थान नया प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म हेतु प्रश्नोत्तर FAQs
1. राजस्थान में आय प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है?
राजस्थान में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अपने ईमित्र केंद्र से या तहसील से प्राप्त करना होगा. उसके आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ जोड़कर तहसील या राजस्व विभाग में जमा करना होगा.
2. आय प्रमाण पत्र में क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन या आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होता है है. जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र ( वोटर कार्ड, पैन कार्ड) सैलरी स्लिप, शपथ पत्र या स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, निवास परमं पत्र.
3. आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?
आय प्रमाण पत्र बनवाने में अलग अलग राज्यों में लगने वाला समय अलग होता है. अगर ऑनलाइन आवेदन कर के डिजिटल आय प्रमाण पत्र को रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि ऑफलाइन आवेदन करने के बाद 5 दिन या 1 सप्ताह का इंतज़ार केना पद सकता है.
4. आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे निकाले?
डिजिटल नया आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन निकालने के लिए आपके पास इनकम सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन नंबर का होना जरुरी है. रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति को चेक करने के बाद आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन निकल सकता है.