राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म डाउनलोड 2022 Ration Card Correction Form Rajasthan PDF Download

Ration Card Correction Form Rajasthan PDF Download 2022 राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म:- राशन कार्ड में करेक्शन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमो को जारी किया गया है। चूँकि ऑनलाइन Rajasthan Ration Card Correction Form को भरकर आवेदन करने में बहुत लोगों को दिक्कत आती है, अतः उनके सुविधा हेतु इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फॉर्म का पीडीएफ उपलब्ध करा रहे है। इस करेक्शन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी जानकारी को भरकर आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Ration Card sanshodhan Form पीडीऍफ़ डाउनलोड कर कैसे आवेदन करें इसकी पूरी प्रक्रिया को इस पोस्ट में साझा किया गया है।

साथ ही राजस्थान राशन कार्ड संसोधन फॉर्म हेतु किन आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ना है इसकी भी सूची को उपलब्ध कराया गया है। अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Highlights: RATION CARD CORRECTION FORM PDF Download

पोस्ट राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म राजस्थान पीडीएफ डाउनलोड
विभाग खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान
राशन कार्ड का प्रकार एपीएल, बीपीएल, अन्त्योदय
उद्देश्य राशन कार्ड में संशोधन या सुधार कैसे करें
लाभार्थी राजस्थान के निवासी
आधिकारिक पोर्टल food.raj.nic.in
संशोधन फॉर्म राजस्थान राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म पीडीएफ

राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन करने की आवश्यकता

Ration Card Updation and Duplicate Ration Card Form PDF:- राशन कार्ड राजस्थान में संशोधन या करेक्शन करने की निम्नलिखित वजहे हो सकती हैं।

>> राशन कार्ड में बच्चो के नाम जोड़ने हेतु

जब भी परिवार में एक नए सदस्य का आगमन होता है तो पुराने राशन कार्ड में संशोधन कर नया राशन कार्ड बनवाना पड़ता है। यदि घर में बच्चे का जन्म हुआ है तो बच्चे का नाम जोड़ने के लिए राशन कार्ड में संशोधन हेतु आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई करना होता है।

>> मृत्यु होने की स्थिति में

यदि किसी परिवार में किसी व्यक्ति विशेष का देहावसान हो जाता है तो उस स्थिति में भी राजस्थान राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर अप्लाई करना होता है।

>> राशन कार्ड में नवविवाहित महिला का नाम जोड़ने हेतु

यदि एक परिवार में कोई नवविवाहित महिला का आगमन होता है तो राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन (Modification) करने की आवश्यकता पड़ती है।

>> राशन कार्ड में एड्रेस चेंज करने की स्थिति में

Ration card address change online:- यदि राजस्थान राशन कार्ड में स्थायी पता को बदलना हो तो Rajasthan Ration Card Correction Form को भरकर आवेदन करना पड़ता है।

Ration Card Correction Form Rajasthan के लिए दस्तावेज

Documents for Ration Card Correction Form:- जो भी आवेदक राजस्थान राशन में संशोधन करने हेतु आवेदन पत्र को भरकर अप्लाई करना चाहते हैं तो संशोधन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन संशोधन या करेक्शन हेतु आवेदन फॉर्म
  • भामाशाह कार्ड की छायाप्रति
  • पुराना राशन कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अन्य पहचान पत्र – गैस कनेक्शन बुक, बिजली बिल, पैन कार्ड, वोटर कार्ड

राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन हेतु आवेदन कैसे करें

Ration Card Correction Application Form PDF:- आवेदकों को सर्वप्रथम Ration Card Correction Form Rajasthan को अपने तहसील या सरकारी कार्यालय से प्राप्त करना होगा। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड आर सकते हैं।

ration-card-correction-form-rajasthan-pdf-download
ration-card-correction-form-rajasthan-pdf-download

RAJASTHAN RATION CARD CORRECTION FORM PDF DOWNLOAD – क्लिक करें

संशोधन फॉर्म भरकर आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आवेदकों को राजस्थान राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म को प्राप्त करना होगा। इसके अलावा ऊपर दिए गए लिंक से राशन कार्ड संसोधन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद करेक्शन आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरें। जैसे कि नाम, पता, पुराना राशन कार्ड संख्या डिटेल, नए सदस्यों का डिटेल, मोबाइल नंबर इत्यादि।
  • राशन कार्ड संशोधन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जोडें। जैसे कि पुराना राशन कार्ड डिटेल, आधार कार्ड, पहचान पत्र इत्यादि।
  • फॉर्म को भरने के बाद सम्बंधित विभाग में ले जाकर जमा करना होगा। आवेदन करने के कुछ समय बाद ही आपके राशन कार्ड में संशोधन कर दिया जायेगा।

अंत में – Ration Card Correction Form Rajasthan

ऊपर के पोस्ट में राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म राजस्थान पीडीएफ डाउनलोड कर आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही Ration Card Sanshodhan Form हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची उपलब्ध कराया गया है।

इसके अलावा राजस्थान राशन कार्ड संशोधन या सुधार करने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गया है। यदि किसी आवेदक को राजस्थान राशन कार्ड में सुधार करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment